रामलला मंदिर की स्थापना पर शोभायात्रा निकाली गई, रामायण कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट -शत्रुहन प्रसाद साहू
भाटापारा -दबंग केसरी -इतिहास की पन्नों पर सुनहरी अक्षरों पर लिखा जाएगा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला मंदिर की स्थापना के अवसर पर जग-जग में शोभा यात्रा निकाली गई भंडारा भी रखा गया श्रद्धालु गण बाजे गाजे के साथ ढोल तमाशा के साथ डीजे के साथ भजन गाते हुए राम के प्रति अपने को समर्पित करते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई यह हमारे इतिहास के लिए एक साक्षी बनाकर आया है आज का दिन क्योंकि 22 जनवरी दिन सोमवार को श्री राम ने रामेश्वरम में पूजा अर्चना की थी भगवान भोलेनाथ के लिए और उसे दिन भी ऐसा था कि सोमवार था और आज का दिन 22 जनवरी भी दिन सोमवार है और सोमवार को शंकर जी का वार है शंकर जी के वार के दिन राम की स्थापना इतिहास के लिए अच्छी साबित होगी।
ग्राम ढाबाडीह भाटापारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई तथा युवा गणेशोत्सव समिति ढाबाडीह द्वारा फ्रूटी एवं बिस्किट का वितरण किया गया |ग्राम के विभिन्न महिला स्वसहायता समूह ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा पूरे गांव मे भंडारा का आयोजन किया गया | ग्राम मे रामायण आयोजित कर राम की पूजा अर्चना करते हुए सभी के घरों में मिट्टी के दीए जलाए एवं पूजा अर्चना किए गए यह एक परंपरा है जो की हर हिंदू वर्ग श्री राम के पूजा करते हैं |भारतवर्ष में आज का दिन दिवाली जैसा उत्सव मनाया गया,खासतौर से 22 जनवरी विशेष रहेगा।
छत्तीसगढ़ मे जहां श्री राम ने शबरी के झूठे बेर को खाया यह भी हमारे इतिहास की एक कड़ी है जहां श्री राम ने अपना समय दिया था।
इसीलिए छत्तीसगढ़ राज्य में राम को भाचा बोला जाता है इस तरह से छत्तीसगढ़ वासियों के लिए मामा भाचा भाषा का शब्द इस्तेमाल होता है।
जगह-जगह पटाखों से श्री राम की कलश रैली का स्वागत किया गया एवं पारंपरिक वेशभूषा भगवा रंग में रंग गया संपूर्ण भारत आज भगवा रंग में होकर श्री राम के प्रति अपने आप को न्योछावर कर दिए हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच हेमीन ध्रुव, उपसरपंच संजय साहू, ग्राम पटेल ढेलू ध्रुव,कमल रजक, फागुराम साहू, महासिंग साव, गणेश साहू, धनऊ राम साहू, शारदा साहू, जगदीश साहू महिला स्वसहायता समूह के सभी सदस्य गण, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी सहयोगी रहे।