खेड़ापति हनुमान मठ मंदिर में सुंदरकांड का हुआ ,आयोजनश्री चिंताहरण बालाजी सुन्दरकाण्ड समिति के पवन पंचोली , प्रतीक राठौर , गिरिराज पाटीदार , अजय राठौर , विकास कुमावत के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गयी।

रिपोर्ट। अक्षय राठौर
सुसनेर l सोमवार को श्री खेड़ापति मठ मंदिर सुसनेर में प्रभु श्रीरामलला का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में भव्य संगीतमय सुंदरकांड रखा गया था जिसमे श्री चिंताहरण बालाजी सुन्दरकाण्ड समिति के पवन पंचोली , प्रतीक राठौर , गिरिराज पाटीदार , अजय राठौर , विकास कुमावत के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गयी इस अवसर पर नरेश वर्मा ओम वर्मा एवं सुनील शर्मा संदीप शर्मा दीपक गोस्वामी एवं अन्य राम भक्त उपस्थित रहे इस अवसर पर बाबा खेड़ापति का आकर्षक श्रृंगार और महाआरती भी की गई