खुले सड़क बहता पानी नाली की व्यवस्था नहीं गंदगी में चलने मजबूर ग्रामीण

रिपोर्ट्ट ओम प्रकाश साहू
जगदलपुर बकावंड ब्लॉक मुख्यालय के रावत पर गंदा पानी की नाली निकासी न होने से हो रही राहगीरों को और परावासियों को परेशानी। । आज से कई साल पहले ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को मोहल्ले के लोग लिखित आवेदन एवं शिकायत करने पर भी मोहल्ले के लोगों के साथ नजर अंदाज करके सीसी सड़क मार्ग में घरों की गंदा पानी सड़कों में बहने की वजह से राहगीर और परवासी को गंदा पानी की बदबू में रहकर जीवन यापन करने के लिए मजबूर क्यों आपको बता दे की राज्य सरकार मूलभूत योजना के तहत ग्राम पंचायत में नाली निकासी पेयजल लाइट गद्दा धार्मिक स्थलों के लिए उपयोग में लाया जाता है वही ग्राम पंचायतमूलभूत की राशि को गबन कर फर्जी बिल लगाकर राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं इससे शासन और ग्रामीण को दिखा रहे अगर ग्राम पंचायत तत्काल एक्शन में ना आने पर ग्रामीण आंदोलन के लिए तैयार इसे तत्काल सर्वे कर नाली निकासी के लिए कार्य शुरू करें ग्राम पंचायत