राम उत्सव : भगवा रंग में रंगी सारंगी, हर तरफ शोभायात्रा में गूंज रहे श्रीराम के जयकारे

रिपोर्ट- राहुल अग्रवाल
सारंगी- लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा की सभी तैयारियां पहले से ही पूरी हो चुकी थी. आज शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे इसके बाद सभी भक्त भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे. बता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी 2024 से ही शुरू हो गया था सारंगी मैं भगवान श्री राम, लक्ष्मण एवं माता सीता की शोभायात्रा निकली गई. जिसमें हजारों की तादाद में भक्त शामिल हुए. रामरंग में डूबे हुए तमाम भक्तों ने जमकर जश्न मानाया. यहां रामभक्ति का ऐसा खुमार देखने को मिला कि तामम लोग DJ की धुन पर थिरकते नजर आए और जय श्री राम के नाम से पूरा नगर गूंज उठा।
सारंगी के सर्व समाज ने अपना प्रतिष्ठान बंदकर शोभायात्रा का आंनद लिया पूरे नगर को सजा दिया युवाओ मैं बच्चों ,महिला व वरिष्ट सभी मैं बहुत उत्साह रहा।शाम को सभी के घरों मैं दीप लगाए गए और सभी मंदिरों मैं आरती कर महाप्रशादी वितरित की गई शाम 4बजे से भंडारा का भी आयोजन रखा गया जिसमे सभी ने साथ बैठ कर प्रशादी भी ग्रहण की और कार्यक्रम को सर्व समाज द्वारा सफल बनाया गया।