आज दंतेवाड़ा विधायक चेतराम जी,अपने कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं से मिले ,बूढ़े बुजुर्ग का आशीर्वाद लिए,और मंदिर जाकर पूजा अर्चना की, और शीतला मंदिर में बंगाली कैंप में जो मन्नत थी वहां पर नारियल फोड़े

रिपोर्ट/ रवि सरकार|
आज| दंतेवाड़ा विधायक चेतराम अटामी जी , आज बैलाडीला किरंदुल में अपने कार्यकर्ता की जो एक मन्नत थी शीतला माता मंदिर में बंगाली कैंप किरंदुल में ,वहां जाकर वह पूजा अर्चना की और नारियल फोड़े ,और जो ऐसे वोटर से मिले जो बिस्तर में है, आज उनके आशीर्वाद से वह विधायक बने हैं इस दंतेवाड़ा जिला के, उन्होंने अपनी कर्तव्य को प्रथम रखते हुए, ऐसे माता की आशीर्वाद और चरण छुए, और उनको कहा, मैं आपका लड़का हूं बच्चा हूं,अपनी परेशानी में मुझे याद कीजिएगा, आपका बेटा हमेशा खड़ा रहेगा आपके साथ , आपका आशीर्वाद से आज मैं इस जगह में हूं, आप सभी के लिए कार्य करने के लिए आया हूं, तत्पश्चात किरंदुल बंगाली कैंप हनुमान मंदिर में भी माथा टेका, और पूजा अर्चना की और वहां पर अन्य प्रसाद भी बाटे, और छोटे बच्चों को लड्डू भी खिलाएं, और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा में भी माल्यार्पण किया, क्षेत्र के लोग अपने नेता को अपने समीप पाके बहुत ही खुशी महसूस की, विधायक जी ने सभी को आश्वासन दिया है कि आपके समीप और आपके साथ हमेशा खड़ा हूं मैं,हर समस्या और हर कठिनाई में आपके साथ है हम