22 जनवरी को जन्म लेने वाले बच्चों को उपहार में दिए चांदी के लॉकेट भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण जन मानस कल्याण संस्थान ने की पहल, सियाराम नाम की हाय भेंट की

रिपोर्ट कौशल कुमार घोड़के
म. प्र.बैतूल। अयोध्या में भगवान रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जन मानस कल्याण संस्थान मध्य प्रदेश टीम पुलिस इंडिया रिफॉर्म ने जिला चिकित्सालय में अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की प्रेरणा पर जन्म लेने वाले बेटों को भगवान राम का स्वरूप मानकर प्रभु राम के चरित्र को चिर स्मृतियों के रूप में संजोने चांदी के लॉकेट उपहार स्वरूप भेंट किये। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर किशोर धोटे ने बताया कि भगवान राम के लॉकेट भेंट करने का उद्देश्य है कि हमें जीवन में उनके आदर्शों को अपनाते हुए नूतन वर्ष में चरित्रवान, आदर्श भाई, आज्ञाकारी, अच्छा मित्र, धैर्यवान, राष्ट्रप्रेमी, माता पिता प्रेमी, प्रकृति प्रेमी बनना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान ने मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरित किए।
डॉ.धोटे ने बताया कि 500 वर्ष का वनवास काट के आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, पूरा विश्व इसकी खुशियां मना रहा है। ऐसे में जो मरीज एवं उनके परिजन इस समय अस्पताल में हैं उन के बीच छोटी सी पहल की गई। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में मरीजों और उनके परिवार जनों को श्री राम रूपी प्रसाद के रूप में फल वितरित किए। इसी के साथ-साथ 22 जनवरी जैसे शुभ अवसर पर जन्म लिए बालक को सियाराम नाम की हाय भेंट की गई। इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष किशोर धोटे, जिला अध्यक्ष राजकुमार महतो, आमला सारणी विधानसभा अध्यक्ष सतीश बोरासी, यशवंत जाटव विधानसभा अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी, भवानी गावंडे, सतनाम बरवा, महिला मोर्चा ममता झरबडे, ललित वागद्रे, गौतम यादव, योगेश गोस्वामी, रविंद्र धोटे, महेंद्र सिंह चौहान, मिथिलेश चौहान, सुरेंद्र धोटे, भगवत कुंभारे, निलेश सोनी, महेश नागवंशी, शैलेंद्र अहिरवार, राजेश वर्मा अंकित सोनी, देवेंद्र सिंह चौहान भावेश कुंभारे, हेमराज बोरपाई, दिव्यांशु देशमुख, अरविंद राजपूत, राजकिशोर अवस्थी, गौतम यादव, शुभनीत सरसोदे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।