पलारी मंडल में रामभक्तों में दिखा उत्साह, शामिल हुए नंदकुमार वर्मा

रिपोर्ट :- पनमेश्वर साहू
पलारी:- पलारी मंडल राम भक्तो में काफी उत्साह देखने को मिला घरों व मंदिरो राम भक्तों ने अपने घरों के साथ-साथ मंदिरों में दिव्य पूजा अर्चना के साथ कई जगह शोभायात्रा बड़े-बड़े समारोह आयोजित किए। इस अवसर *भाजपा मंडल अध्यक्ष पलारी श्री नंदकुमार वर्मा* विभिन्न जगहों पर शामिल हुए,उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रभु रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर के साक्षी बने इस युग के समस्त प्राणियों, पक्षियों समेत चारों दिशाओं में राम नाम की लहर चली है. करोड़ों देशवासियों, हमारे पूर्वजों और रामलला की जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के मंदिर पुनः निर्माण हेतु संघर्ष करने वाले समस्त रामभक्तों के लिए आज ऐसा अद्भुत भावपूर्ण पावन दिवस है जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है. आज के इस दिन के लिए हमारे अनेकों अपनों ने संघर्ष करते हुए अपने प्राण तक बलिदान कर दिए, मैं उन सभी बलिदानियों को नमन करता हूं..इस अवसर आईटी सेल प्रदेश कार्यकरणी सदस्य नरेंद्र वर्मा कोसमंदी सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा आईटी सेल जिला संयोजक नेतरजन निर्मलकर पार्षद सभापति रवि ध्रुव पार्षद श्रीमती नूतन मनोज वर्मा भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य लोकेश युवा मोर्चा अध्यक्ष भोला वर्मा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौतम यादव युवा मोर्चा जिला कार्यालय प्रभारी लक्की कन्नौजे युवा मोर्चा मंत्री देवव्रत महेश्वर भाजपा नेता भूपेंद्र रात्रे मंतराम साहू हेमंत साहू चैतन्य वर्मा हेमंत देवांगन लिमिनेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में सभी जगहों में गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।।।