कोरबा लोक सभा क्षेत्र से लोक समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पहलाद साहू उम्मीदवार होंगे

रिपोर्ट फैज मोहम्मद
कोरबा कोरबा लोकसभा क्षेत्र से इस बार लोक समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष साहू अपने पार्टी के कोरबा से उम्मीदवार होंगे ग्राम पंचायत जटगा पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड मूल निवासी है इनकी साफ सुथरा छवि है और हमेशा जन समस्या को पुख्ता से उठते हैं कई मुद्दे सड़क पानी बिजली की लिए हमेशा आवाज उठाते रहते हैं कोरबा लोकसभा से पहलाद साहू लोक समाज पार्टी के उम्मीदवार होंगे!