मंडावर सजा अयोध्या धाम जैसा धर्मप्रेमियों नें घर घर मनाई राम दीवाली

रिपोर्ट/मनोज खंडेलवाल
दबगं केसरी समाचार/ यहाँ दौसा जिले के मंडावर उपखंड पर पावन धाम अयोध्या में शताब्दियो के लम्बें इंतजार के बाद राम मंदिर निर्माण और गर्भग्रह में रामलला के विराजमान होनें के साथ ही इस खुशी को लेकर कस्बे में एक दिन पूर्व ही विशाल कलश व निशान यात्रा निकाली गई थी और सोमवार को इस पावन दिवस को यादगार बनाते हुये कस्बे के प्रत्येक मंदिर सहित धर्मप्रेमियो के घरो को आकर्षक फूल व लाईटो तथा रंग बिरंगी रोशनियो से सजाया गया साथ ही नगरपालिका मडांवर प्रशासन के द्वारा कस्बे के बेटी चौक पर कस्बावासियो के मनोरजंन के लिये मेला आयोजित किया गया जिसमे बच्चो के लिये मिक्की माऊस लगाया गया जिसपर खेलकूद कर बच्चो नें खूब मजे लिये साथ ही कस्बे के मुख्य प्रवेश द्वार तथा बेटी चौक को आकर्षक रूप मे सजाया गया तथा सभी धर्मप्रेमियो के द्वारा इस पावन दिवस को दीवाली की तरह एक दूसरे को शुभकामनाये देते हुये साथ ही रंग बिरंगी आतिशबाजी कर व मिठाई खिलाकर राम दिवाली के रूप में मनाया गया तथा चारो तरफ हर मंदिर तथा प्रत्येक धर्मप्रेमी के यहाँ श्रीराम के गाने लगातार बजाये गये !