प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंडी यज्ञ का समापन,विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया चौरई में विराजे भगवान लक्ष्मी नारायण

रिपोर्ट हर्षित चौरसिया
चौरई:- सकल ब्रह्म समाज विकासखंड चौरई द्वारा 17 जनवरी से मंगल भवन ब्रह्म समाज के समक्ष नव निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर में छह मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा जिसमें भगवान श्री गणेश, माता सरस्वती, माता अन्नपूर्णा, हनुमान जी महाराज, भगवान शंकर जी, एवं लक्ष्मी नारायण जी वैदिक मंत्र कर एवं पूर्ण विधि विधान से पंचमुखी यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। दिनांक 17 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा पंच कुंडी यज्ञ प्रारंभ हुआ था एवं 23 जनवरी को यज्ञ पूर्ण विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। इस बीच विविध धार्मिक कार्यक्रम एवं प्रवचन संपन्न हुए। कार्यक्रम के मुख्य आचार्य पंडित सेवक राम जी शास्त्री जिनके निर्देशन में सभी कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रवचन एवं रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किये । जिस दिन अयोध्या में भगवान श्री राम विराजें उसी दिन चौरई में सफल ब्रह्म समाज मंगल भवन के सामने मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा पांच कुंडी यज्ञ के समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।