बड़वाह के नए बी आर सी अक्षय शर्मा ने किया पदभार ग्रहण

रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/मंगलवार को अक्षय शर्मा ने बड़वाह के नए विकास खंड स्रोत समन्वयक ( बी आर सी)का पदभार ग्रहण किया ।पूर्व बी आर सी सुरेश खेडेकर को हाई स्कूल कांकरिया के प्राचार्य के पद पर पदोन्नति मिलने से बी आर सी का प्रभार महेश कनासे संभाल रहे थे।बड़वाह के नए बी आर सी इसके पूर्व महेश्वर में बी एस सी के रूप में अपनी सेवाए दे रहे थे और उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए जिला परियोजना समन्वयक श्री शैलेन्द्र कनुडे ने खंड स्रोत समन्वयक बड़वाह के पद पर पदोन्नति दी है। अक्षय शर्मा ने मंगलवार को जनपद शिक्षा केंद्र बड़वाह में पदभार ग्रहण कर कार्यालय मे पदस्थ कर्मचारियों से मुलाकात की।विभिन्न शिक्षक,कर्मचारी संगठन और कार्यालीन स्टाफ ने श्री शर्मा का स्वागत कर बधाई दी।इस अवसर पर बड़वाह बी ई ओ श्री डी एस पिपलोदे, म. प्र. शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश बिरला, उपाध्यक्ष छतर सिंह मंडलोई,यतींद्र जोशी,महेश कनासे,मोहन बिरला,भानुप्रिया ठाकुर,राजेश खोड़े,सुनील भालेकर विजय चौहान,अजय पाल,नरेंद्र बांसोड़े आदि ने नए बी आर सी अक्षय शर्मा को पुष्पहार पहना कर स्वागत किया।