110 श्रद्धालु पहुंचे अस्पताल तीन के हाथ-पैर में फ्रैक्चर

रिपोर्ट – अजय मिश्र
अयोध्या रामलला के दर्शन के दौरान भीड़ बढ़ने से हुई अफरा-तफरी की वजह से 110 श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाना पड़ा। इनमें से तीन श्रद्धालुओं के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया। अन्य को बेहोशी और घबराहट की वजह से भर्ती कराया गया।
आंध्र प्रदेश के मुरली कृष्णा के पैर में चोट लगी। एंबुलेंस से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया। ओडिशा से आए साधू नभाधन शरण व बिहार के बेगूसराय निवासी सुरेंद्र महतो के पैर में फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर चढ़वाया गया। इसके अलावा विवेक (17), रमेश (57), संतोष शर्मा (45), सालिकराम (65) सहित सात लोगों को श्रीराम अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करके उनका उपचार हुआ। मध्यप्रदेश के श्रद्धालु गोपीनाथ नायक भीड़ में फंस गए थे, किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। उनके हाथ में चोट लग गई थी। मंदिर परिसर में अपर निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण, सीएमओ डॉ. संजय जैन व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ला स्वयं चिकित्सीय टीम के साथ मुस्तैद रहे।