पांढुर्ना कलेक्टर, जन सुनवाई मे आवेदनों पर कीं कार्यवाही

रिपोर्ट– सुरेश तनवानी-
जिला_पांढुरना(म. प्र) (आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण कराने दिए दिशा निर्देश ) पांढुर्ना आज कलेक्टर अजय देव शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई में व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं व शिकायतों से जुड़े आवेदनों पर सुनवाई कीं। जनसुनवाई में कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए। सुनवाई में किर्ती गणेश धारपुरे ने पैतृक संपत्ति के मूलनक्शे में कांट-छांट होने की शिकायत कीं। योगिता बेलखड़े और दिपीकी प्रभाकर ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शिष्यवृत्ति का आवेदन प्रस्तुत किया गया है इसी प्रकार कौशल्या यादव दाढ़े ने आधार कार्ड प्रदान करने की मांग रखीं। मुन्ना रामचंद्र चौधरी ने कृषि भूमि का कब्जा दिलाने की मांग की। तीगांव के छोटू गणी बुवाड़े ने ट्रांसफार्मर में कम वोल्टेज के कारण समस्या से अवगत कराया। लोधीखेड़ा की कविता तेजराम ने पट्टा निरस्त व स्वीकृत राशि प्राप्ती की मांग रखीं। निर्मला किसन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता मिलने, रमेश नत्थू गजभिए ने अतिक्रमण न हटाने, दीपक पवार ने ग्राम बिरोली में स्ट्रीट लाईट लगाने, वासुदेव मानकर ने वेतन आहरण और मयूर गजानन ने संबल योजना के तहत स्वीकृत राशि प्रदान करने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम बिरोली के बकाराम संुदरलाल ने भवन निर्माण रोकने की शिकायत प्रस्तुत किए गए है विगत दिनों भी जनसुनवाई के दौरान दिए गए कलेक्टर एवं अन्य जनसुनवाई अधिकारियों द्वारा तत्काल जनसुनवाई पर कार्य करते हुए विभागीय अधिकारी द्वारा आम लोगों को राहत देते हुए देखने में आया है इस तरह से कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में आम जनता का विश्वास अधिक बढ़ने से लोग अपने-अपने आवेदनों को जनसुनवाई में मंगलवार को अधिक उपस्थित देखने में आ रही है ताकि निराकरण जल्द से जल्द हो यह परेशानियों से निजात पाने के लिए आम जनता द्वारा कारगर उपाय करते हुए जनसुनवाई दौरान देखने में आता है।