बड़े सीपत धान खरीदी केंद्र प्रभारी शराब के नशे मे किसानों से करता हैं बदसलूकी तौल मे धान एक से डेढ़ किलो अधिक लेने एवं पैसे की मांग किये जाने की मिली शिकायत

रिपोर्ट – भगतराम शर्मा
सक्ती-जिले के मालखरौदा अंतर्गत धान खरीदी केंद्र बड़े सीपत के प्रभारी सुरेन्द्र कुर्रे पर तौल मे एक से डेढ़ किलो धान अधिक लेने की शिकायत मिली है। नाम नहीं छापने की शर्त पर किसानों ने बताया कि धान खरीदी केंद्र प्रभारी सुरेन्द्र कुर्रे हमेशा ही शराब के नशे मे धुत्त रहता हैं। प्रभारी सुरेन्द्र कुर्रे के द्वारा शराब के नशे मे किसानों से बदसलूकी की जाती हैं। इनके द्वारा किसानों से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की जाती है। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर धान तौल आज नहीं होगा कह कर भगा दिया जाता हैं।
किसानों से मिली शिकायत की सत्यता जानने दबंग केशरी न्युज की टीम बड़े सीपत धान खरीदी केंद्र पहुंची। उन्होंने ने देखा कि सुरेन्द्र कुर्रे शराब के नशे मे धुत्त था। हमने जब उनसे किसानों द्वारा किए गए शिकायत के संबंध मे पुछा तो उन्होंने कहा कि कलेक्टर से लेकर अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार, नोडल अधिकारी,फुड अधिकारी को हजारों रुपए देता हूं। मैं अपने घर से दूंगा क्या ?
मेरे द्वारा किए जा रहे करारनामों की जानकारी अधिकारियों को भी है। शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी।
अनुविभागीय अधिकारी और मैं दोनों ही बड़े सीपत धान खरीदी केंद्र गए थे। प्रभारी को शराब नहीं पीने की हिदायत दी गई हैं।
वर्जन-संजय मिंज
तहसीलदार मालखरौदा