किरंदुल अरविंद कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा, सिंगल यूज़ पॉलिथीन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया

रिपोर्ट,/ रवि सरकार|
अरविंद विद्यालय| की प्रोफेसर और| स्कूली छात्र छात्राएं| आज| पॉलिथीन के लिए जागरूकता| अभियान चलाई लोगों को बताया गया समझाया गया| की पॉलिथीन का प्रयोग ना करें, पॉलिथीन से कितनी हानि होती है पर्यावरण. की , मैन मार्किट किरंदुल मैं साप्ताहिक बाजार में , सभी को समझाया गया है, की पॉलिथीन से कितनी हानि होती है,पर्यावरण और लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा हानि होती है, इससे हमको बचना चाहिए , और पर्यावरण को हानि न पहुंचे, और हमारे जानवरों को भी कोई हानि न पहुंचे, और प्रदूषण ना पहले, इस संदर्भ में आज कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा, और वहां के प्रोफेसर के द्वारा, आज| पॉलिथीन प्रयोग न करने की अभियान चलाया गया|