रीजन कांफ्रेंस में लायंस क्लब सनावद सिटी सम्मानित हुआ अतिश्रेष्ठ क्लब एवं सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड जाकिर अमि को

रिपोर्ट विपिन जैन
सनावद-लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-जी-1 के रीजन-8
की रीजन कांफ्रेंस “अनुषा” खंडवा में रीजन चेयरपर्सन राजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें रीजन के चारों जोन के 16 से अधिक क्लब पदाधिकारी,लिओ क्लब,गणमान्य नागरिक एवं अन्य क्लबों के सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह में वर्ष 2023-24 की अब तक की रीजन में संपन्न विभिन्न सेवा एवं प्रशासनिक गतिविधियों के आधार पर लायंस क्लब सनावद सिटी को अतिश्रेष्ठ क्लब एवं सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष अवार्ड जाकिर हुसैन अमि को समाजसेवा एवं इमेज बिल्डिंग, तथा विभिन्न सामाजिक सोद्देश्यता कार्यक्रमों हेतु प्राप्त हुआ।
साथ ही डायरेक्टर के एम लाड़,कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश राका, सचिव महेश बिरले को भी श्रेष्ठ गतिविधि सम्मान प्रदान किए गए। लिओ क्लब स्थापना अवार्ड अध्यक्ष डॉक्टर स्वातिका पटेल ने ग्रहण किया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा,प्रथम वाइस गवर्नर योगेंद्र रूनवाल,प्रथम महिला,उषा शर्मा,जोन चेयरमैन प्रियंका गुजराती,हर्षा शर्मा,संजना खत्री,रीना नाहर,पी डी जी रणवीर सिंह चावला,निर्मल जैन,नारायण बाहेती, राजीव मालवीय,विजय अग्रवाल की मंचीय उपस्थिति तथा क्लब के डॉ.कमलेश चौधरी,शारदा लाड़,कमल पटेल,जयश्री बिर्ले,रंजना पटेल,श्रेया चौधरी,ऋषभ बिरले,असिस्टेंट सेक्रेट्री अनिता जैन,राम जाट, रजनीश जैन,संदीप गंगराड़े,खंडवा,बुरहानपुर, बड़वाह,महेश्वर,धामनोद,धार,बड़वानी,भिकनगांव,मूंदी के पदाधिकारियों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।
रीजन के समक्ष सभी क्लबों का बैनर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम हुआ।
गवर्नर यश शर्मा ने अपने संबोधन में शेष बचे कार्यकाल में और अधिक ऊर्जा से सेवा कार्य किए जाने का आह्वान किया।