जनपद सदस्य सुदीप सिंह के जन्मदिवस पर लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

रिपोर्ट रमाशंकर ओमरे
आज दिन बुधवार को गुन्नौर जनपद के जसवंतपुरा ग्राम में जनपद सदस्य सुदीप सिंह के जन्म दिवस पर लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जिसमें ब्लड प्रेशर शुगर बुखार सिर दर्द आंखों में कम दिखना सामान्य जांच का एक दिवसीय कार्यक्रम हुआ संपन्न जिसमें अमानगंज बीएमओ अमित मिश्रा डॉक्टर ध्रुव यादव BHMS मदर टेरेसा अस्पताल पन्ना डॉ सतीश विश्वकर्मा BHMS जबलपुर डॉ राहुल तिवारी BHMS छतरपुर डॉक्टर गिरीश विश्वकर्मा द्वारा 55 लोगों का हुआ मुफ्त इलाज नयागांव स्कूल मैदान जसवंतपुरा में संपन्न हुआ