लटोरी और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरजपुर में बालिका दिवस का हुआ आयोजन

रिपोर्ट-मो0अजहर*
आज पंचायत लटोरी के पंचायत भवन में बालिका दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को चंदन का टीका लगाकर सम्मानित किया गया बालिकाओं को मेहंदी, रंगोली ,कुर्सी दौड़, फुगा फोड़ एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। प्रथम, द्वितीय ,तृतीय आये हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ में बालिका दिवस के उद्देश्यों पोषण, स्वास्थ्य शिक्षा एवं बालिकाओं से संबंधित योजना के बारे में जानकारी दी गई।
और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस का हुआ आयोजन
माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता के साथ बालिका दिवस का उद्देश्य, महत्व तथा बालिकाओं से संबंधित योजनाओं एवं कानून की जानकारी दी गई।