अजय ट्रेवल्स बस प्रशासन को बार बार दे रहा है।चुनौती

रिपोर्ट राहुल राव
नीमच होने के बाद ही प्रशासन सचेत होता है, इसका हाल ही मे हुआ गुना बस हादसा जीता जागता उदाहरण है। नीमच से दिल्ली तक दौडने वाली अधिकांश बसों में अवैधानिक रूप से “बिना टैक्स” चुकाए कृषि जिंसों का परिवहन किया जाता है। चौकाने वाली बात यह है कि इस रूट पर चलने वाली अधिकांश बसें ट्रक के रूप में उपयोग की जाती हैं। खुलेआम यह खेल चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। प्रतिदिन शाम को एसपी ऑफिस व कलेक्टर ऑफिस के सामने छत एवं डिक्की में कृषि जिंस लोड कर बस में जाती है। खासकर नीमच से अजय ट्रेवल्स की बस नीमच से दिल्ली अवैध रूप से कृषि जिंस लेकर जाती है।
नीमच से अन्य राज्यों में भेजा जाने वाला माल निजी बसों में ट्रक की तरह लोड किया जाता है। न कृषि उपज मंडी की कोई रसीद होती है और न ही मालिक का अता पता केवल निर्धारित शुल्क अदा कर बस पर कृषि उपज या अन्य सामान लोड कर दिया जाता है। चौकाने वाली बात तो यह है कि बस की सीटों के बीच में भी कृषि जिंसों की बोरियां रख दी जाती हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिन बसों के माध्यम से इस तरह अवैधानिक रूप से जिंसों का परिवहन किया जाता है। उनका परिवहन पुलिस अधीक्षक और कलेक्टोरेट के सामने ये बेरोकटोक होता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन की क्या कार्रवाई देखने को मिल सकती हैं।