चार दिन की तैयारी में वारासिवनी चमका दिया राम मय

रिपोर्ट मनीष खण्डेलवाल
व्यापारी परिवार वारासिवनी द्वारा
बहुत कम समय में ऐसा कार्यक्रम कर दिया कि वारासिवनी इतिहास में दर्ज करवा लिए।।
जैसे कोरोना काल में जिस प्रकार सेवा भाव रखकर लोगों की सेवा में अपना सब कुछ न्यौछावर करने को आतुर संस्था व्यापारी परिवार वारासिवनी की।।
उसी प्रकार साल भर वारासिवनी में सेवा भाव में लोगों की मदद करना इलाज के लिए अतिआवश्यक समान देना।
बहुत सारे ऐसे कार्य वारासिवनी के युवा व्यापारी करते रहते हैं।।
उसी प्रकार इस बार वारासिवनी की जनता का दिल जीत लिया व्यापारी परिवार ने।
चार दिन की तैयारी में
अयोध्या में राम जी की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर वारासिवनी में भी ऐतिहासिक महोत्सव मनाने की तैयारी की गई।।
56भोग का प्रसाद 250कि.महिला शाक्ति द्वारा 162परिवार के घर से थाली सजाकर लाई गई। मनमोहक झांकी किरण शर्मा जी के द्वारा रामजी सीता जी लछमन जी हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई। रंगोली प्रतियोगिता 50प्रतियोगीयों द्वारा
भगवान का महाप्रसाद 550किलो का हलवा 750कि.का पोहा 4000गिलास शरबत, चाय 5000कप 11किवंटल का भगवान को भोग लगाकर । महाप्रसाद बांटा गया।108दिये से आरती की गई।शाम को 1008दीपक जलाकर भगवान के भजन संध्या करके कार्यक्रम संपन्न किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण किए गए।।। भव्य मनमोहक आतिशबाजी।
वारासिवनी व्यापारी परिवार के सदस्य अभिषेक सुराना जी ने कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद दिया। जिसमें पुलिस विभाग नगरपालिका विभाग बिजली विभाग एवं समस्त संस्था का धन्यवाद दिया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
वारासिवनी में यह कार्यक्रम करके
युवा व्यापारी परिवार के सदस्यों ने वारासिवनी की जनता का दिल जीत लिया।।।।
रूपरेखा बनाने में सहयोग किए। व्यापारी परिवार के सदस्य
अभिषेक सुराना गुड्डू सोनी
झामसिंग भगत विजय बिसेन
अनुराग अग्रवाल
कैलाश दुल्हानी
किशोर बसोंड़कार सिकंदर मिश्रा विकास पण्डोरिया धीरेन्द्र रूसिया राहुल अरोरा अंकित जैन
राम खण्डेलवाल आशीष राठौर हिमांशु संचेती बंटी शैदें गोपाल खण्डेलवाल
सोनू सोहाने अमन पटेल
आधार मोदी प्रकाश बाफना
मिंकी रुसिया कज्जू रुसिया गजेन्द्र पुरी कैलाश कसार आदेश मांडल शिशीर रूसिया मुकेश सोनेकर आयुष गोलक्षा असफाक खान सुधीर शर्मा पिंटू मांडल
मनीष खण्डेलवाल
सभी सदस्यों द्वारा भरपूर सहयोग किया गया ।