जिले वासियों को जिले के अधिकारियों ने दी गणतंत्र दिवस की दी बधाई

रिपोर्ट मोo जावेद
अनूपपुर। आज देश 26 जनवरी को 75 वां गणतंत्र दिवस मनायेगा। गणतंत्र दिवस पर स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर गणतंत्र दिवस की खुशियां जाहिर करती नजर आयेंगी। सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किये जायेंगे। इस अवसर पर जिले को कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, कलेक्टर, पुलिस अधिीक्षक, जिला पंचायत सीईओ ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
राष्ट्र के प्रति दायित्वों का निर्वहन की प्रेरणा देता है – दिलीप जायसवाल
मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने जिले के नागरिकों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा है कि यह दिन हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने नागरिकों के सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आह्वान किया है। उन्होंने संदेश में कहा है कि विकसित भारत बनाने के स्वप्न को साकार करने के लिए सभी कृत संकल्पित होकर कार्य करेंगे और तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।
यह पर्व राष्ट्र भक्ति एवं भाईचारे का प्रतीक – कलेक्टर
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय भक्ति एवं भाईचारे के भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। हमें राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण और देशभक्ति का संकल्प लेना चाहिए।
देशवासी सब एकजुट होकर करें कार्य – पुलिस अधीक्षक
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
एकता ही राष्ट्र की उन्नति – जिपं. सीईओ
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा है कि पारस्परिक सद्भावना, एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है।