स्लग- अवैध शराब तस्करी में वाहन के अंग्रेजी शराब पकड़ी गई

रिपोर्ट किशोर परमार
एंकर – राजनांदगांव जिले में चलाए जा रहे हैं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन मुस्तादी से आज छत्तीसगढ़ बॉर्डर बाग नदी पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शराब की खेत पकड़ी गई । मध्य प्रदेश निर्मित 14 पेटी अंग्रेजी शराब जुमला कीमत 77000/ रुपए एवं घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन जिसकी कीमत 300000/ आकी गई इस तरह कुल 377000/ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अपनी जानकारी दी मुखबिर सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ बॉर्डर देवरी महाराष्ट्र की ओर आने वाली गाड़ियों चेक कर रहे थे तभी बोलेरो वाहन गाड़ी क्रमांक MH-31-DV-9417 वहां को रोकने की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए बांध जाने वाले रास्ते में जंगल के रास्ते भाग रहा था। पीछा कर 14 पेटीमध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब जप्त की
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बाग नदी प्रशिक्षु और पुलिस अधीक्षक उप पुलिस अधीक्षक नवीन एक्का ,निरीक्षक मनीष धुर्वे अनिल झा राजेश परिहार शिवचरण मांडवी
बाईट — एसडीओपी डोगरगढ़
आशीष कुंजाम