नमो नव मतदाता सम्मेलन को पी एम मोदी ने किया सम्बोधित

रिपोर्ट-समेश्वर कमलवंशी
कसडोल l आज दिनांक 25/01/2024 को मतदाता दिवस के अवसर पर पूरे देश भर में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं सांसद व युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने वर्चुअल तरीके से सम्बोधित किए l इसी कड़ी में कसडोल एवं लवन मण्डल संयुक्त नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन नगर भवन कसडोल में सांसद गुहाराम अजगल्ले की मुख्य आतिथ्य में रखा गया था l सम्मेलन में उपस्थित देश भर के नव मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा भारत आज का युवा भारत है l युवा ही किसी देश का भविष्य और आधार होता है l युवाओं का एक एक वोट देश की दिशा तय करता है l इसीलिए युवाओं को वोट देते समय यह तय करना चाहिए कि देश का गौरव, देश का विकास व देश की सुरक्षा किसके हाथ में शुरक्षित रहेगा l श्री मोदी ने आगे कहा कि देश की आजादी के 25 वर्ष पहले युवाओं ने ही सन 1947 तक भारत को आजाद कराने का प्लान बनाया था l ठीक वैसे ही युवा शक्ति के बल पर अमृत काल में हमने सन 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखें हैं l जो देश के 140 करोड़ जनता की सहयोग से पूरा होगा l इसके लिए खासकर हमारे देश के युवाओं को आगे आकर खूब मेहनत करना होगा l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन के पश्चात् नगर भवन कसडोल में उपस्थित कसडोल एवं लवन मण्डल के नव मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े एवं प्रदेश मंत्री श्रीमती श्यामबाई ने सम्बोधित किया l कसडोल मण्डल युवा मोर्चा के अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने स्वागत भाषण दिया, वहीं लवन मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष रामलाल कुर्रे ने आभार प्रदर्शन कर समापन की घोषणा की मंच संचालन युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष गणेश शंकर साहू ने की l
इस अवसर पर सांसद गुहाराम अजगल्ले, जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू, जिला मंत्री कृष्ण कुमार पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा शीला वर्मा, जिला महामंत्री युवा मोर्चाप्रशांत यादव, उपाध्यक्ष अनुपम बाजपेई, कसडोल मंडल अध्यक्ष मेलाराम साहू, लवन मंडल अध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव, उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त, युवा मोर्चा कसडोल महा मंत्री हरिकांत (राजू ) साहू, समारु कैवर्त, दुखीराम साहू, दिलहरण साहू, शिव कुमार साहू, शनि यादव, विमल वैष्णव (पार्षद प्रतिनिधि ), पार्षद कुमारी कमल कैवर्त सहित बड़ी संख्या में नव मतदाता, कार्यकर्त्ता, छात्र -छात्राएं, बुद्धजीवी, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे l