भिवानी में हार्ट अटैक फेल होने से निधन हो गया 25 सालों से हनुमान जी का रोल अदा कर रहे थे

रिपोर्ट- महेंद्र सिंह लहरिया
भिवानी में बहुत ही दुखद घटना भिवानी हलचल आज 22 जनवरी को भिवानी में बासुकीनाथ रामलीला कमेटी कलाकार हरीश कुमार जैन जवाहर चौक में आज हनुमान का रोल अदा कर रहे थे रोल अदा करते करते प्रभु राम की भक्ति में वह लगा करके करके खुशीराम के भक्ति में लीन थे इसी दौरान उनका हार्ट अटैक फेल होने से निधन हो गया 25 सालों से हनुमान जी का रोल अदा कर रहे थे