मुख्यमंत्री डॉ.यादव के निर्देश पर ग्वालियर की आदर्श गौशाला की तर्ज पर उज्जैन की कपिला गौशाला को भी आदर्श बनाया जाये

रिपोर्ट-कुलदीप राजपुरोहित
श्रीकृष्णायन देशी गौरक्षा एवं गौलोकधाम सेवा समिति हरिद्वार के स्वामी श्री अच्युतानंद महाराज ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कपिला गौशाला का निरीक्षण किया
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गत दिनों ग्वालियर की सबसे बड़ी गौशाला एक आदर्श गौशाला लाल टीपारा मुरार में संचालित है, का अवलोकन कर प्रशंसा व्यक्त की थी। उन्होंने ग्वालियर में उक्त गौशाला का संचालन नगर निगम के द्वारा अच्छे ढंग से संचालित होने से उज्जैन सहित अन्य प्रमुख शहरों में नगर निगम के द्वारा गौशाला संचालित कर आदर्श गौशाला बनाने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में श्रीकृष्णायन देशी गौरक्षा एवं गौलोकधाम सेवा समिति हरिद्वार के स्वामी अच्युतानंद महाराज ने प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उज्जैन की रत्नाखेड़ी की कपिला गौशाला के बारे में चर्चा की और बैठक के बाद कपिला गौशाला का निरीक्षण किया गया। अच्युतानंद महाराज के साथ नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक श्री एमएल परमार आदि ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, श्री गौरव महाराज, स्वामी हरिओमानंद महाराज, स्वामी मंगलदास महाराज आदि उपस्थित थे।