प्रिंस पब्लिक स्कूल जावर मैं 75 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्ट-कपिल मालवीय
जावर-प्रिंस पब्लिक स्कूल जावर मैं हर्षोल्लास के साथ 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया स्कूल परिसर मैं झंडा वंदन कर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए समारोह मैं बच्चों के पालक व शिक्षक गण मोजूद रहे।स्कूल के संचालक देवकरण मालवीय ने सभी का आभार व्यक्त किया और गणतंत्र दिवस की बधाई दी