वार्षिक उत्सव में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री अरूण साव

रिपोर्ट रवि जायसवाल लोरमी,,,,
राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महावविद्यालय लोरमी में 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस संबंध में प्रो नरेंद्र सलूजा ने
बताया कि वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक एवं संसदीय सचिव श्री तोखन साहू,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कोमल गिरी गोस्वामी,जिला महामंत्री श्री गुरमीत सलूजा,जिला उपाध्यक्ष श्री धनीराम यादव,श्रीमती अंजना देवी दास,नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,पिछड़ा वर्ग मोर्चा श्री विनय साहू,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं श्री रामेश्वर बंजारे,मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश साहू लोरमी,श्री महाजन साहू गोडखाम्ही,श्री प्रदीप मिश्रा देवारहट,जिला कार्यसमिति सदस्य श्री विक्रम सिंह,अधिवक्ता श्री रवि शर्मा,महामंत्री क्रमशः श्री विश्वास दुबे श्री सुशील यादव की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम के आरंभ में भानुप्रिया एवं साथी के द्वारा सरस्वती वंदना तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत का गायन किया गया ।इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के पश्चात भानुप्रिया एवं साथी के द्वारा स्वागत गीत तथा संजना कश्यप के द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव का परिचय एवं मांगपत्र का वाचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो एच एस राज ने किया।उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरा राजनीति एवं सामाजिक जीवन भी मुंगेली के एस एन जी महाविद्यालय से आरंभ हुआ। उन्होंने कहा कि हमे मिसाईलमेन तथा पूर्व राष्ट्रपति श्री ए पी जे अबुल कलाम और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेनी चाहिए,जिन्होंने अपने जीवन में विकट समस्याओं को सहते हुए सम्पूर्ण विश्व में सफलता का परचम लहराया।आज हमारा प्यारा भारतवर्ष विश्वगुरु की भूमिका अदा कर रहा हैं। जीवन में सफल होने के लिए लगन,परिश्रम,एकाग्रता,को जीवन सूत्र मानना चाहिए। महाविद्यालय का जीवन भवन के नीव के समान होती हैं जिस पर हमारा भविष्य निर्धारित होता हैं।महाविद्यालय के छात्रा संघ के मांगपत्र पर उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों को आश्वस्त करते हुए सम्पूर्ण मांग को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया ।उद्बोधन के पश्चात श्री अरूण साव ने क्रीड़ा,सांस्कृतिक गतिविधि,रासेयो,विज्ञान आदि के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।इसके बाद विद्यार्थियों रानी ,पायल ,शालू ,तुलसी,पद्मिनी,अवधेश,किरण,नेहा,चंचल,दिव्या,ललिता,विजय,हेमलता,,रितेश आदि विद्यार्थियों एवं समूह ने एकल,सामूहिक,,नृत्य,भाषण,कविता ,प्रहसन आदि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रो, एस के जांगड़े,प्रो एन एस परस्ते, श्री पी पी लाठिया,प्रो आर एस साहू,प्रो निधि सिंह, डा अर्चना भास्कर,प्रो महेंद्र पाते,प्रो विवेक साहू,प्रो हेमा आर टंडन,प्रो नितेश गढ़ेवाल,प्रो देवेंद्र जायसवाल,श्री आर के श्रीवास्तव,श्री पी के जायसवाल,श्री एन आर जायसवाल,श्री गंगाराम जायसवाल,श्री एम के यादव,प्रो अमित निषाद, डा पल्लवी नंदी, डा गंगा गुप्ता,प्रो गुरुदेव,प्रो मनीष कश्यप, प्रो नंदिनी गर्ग,श्रीमती सुषमा उपाध्याय श्री पी बी शर्मा,श्री भागबली जायसवाल,श्री सोनू शिव यादव,श्री अनुराग श्रीवास,श्री सुबुद्धि यादव,श्री मुकेश यादव,श्री नरेंद्र ध्रुवे एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।