आज ७५ बी गणतंत्र दिवस| के उपलक्ष में सभी छात्र-छात्राओं के तरफ से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई|

रिपोर्ट / रवि सरकार|
७५ बी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आज फुटबॉल ग्राउंड मैं, रंगा रंग झांकियां कल प्रस्तुति की गई बच्चों के द्वारा,अनेक स्कूल और गायत्री संघ के द्वारा,बच्चों के मोहक प्रस्तुति दी गई है , भारी जन समूह को देखा गया कार्यक्रम भारी भीड़ देखा गया, उस उपलक्ष में किरंदुल एनएमडीसी के महाप्रबंधक श्री पदम नाथ नाइक जी एवं उपमहा प्रबंधक श्री बीके माधव जी और एनएमडीसी यूनियन इंटक के सचिव श्री एके सिंह जी , और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गण और सभी सम्मानिये सभी स्कूल के प्रिंसिपल, और , इस नगर पुलिस अधीक्षक, श्रीमान प्रहलाद साहू जी, और सभी एनएमडीसी के वर्कर सभी उपस्थित थे , आज सभी वर्करो को माननीय , महा प्रबंधक जीके हाथों से सभी को सम्मानित किया गया, हमारे प्यारे बड़े भैया पीएल साहू जी, असिस्टेंट ग्रेड 1 मीनिंग उनको बेस्ट वर्कर के रूप में सम्मानित किया गया, पीएल साहू जी कार्य के रूप में और व्यवहार के रूप में ऐसी. बेस्ट है , आज उनको यह उपलब्धि और दी गई बेस्ट वर्कर के रूप में, और हमारे और एक बड़े भैया एस जीनू असिस्टेंट ग्रेड 1 हॉस्पिटल, उनको भी आज बेस्ट वर्कर के रूप में सम्मानित किया गया, बहुत ही अच्छी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, सभी स्कूल के बच्चों छात्र-छात्राओं की तरफ से,मनमोहक प्रस्तुति दी गई, सभी अपने कार्यक्रम के माध्यम से, कश्मीर से कन्याकुमारी तक को एक दिखाया गया, कलाकृतियां झांकियां के माध्यम से,और माननीय मोदी जी के विजन को भी दिखाया गया, फिट भारत छोटे-छोटे बच्चों ने फिट रहना दिखाए,आज की प्रस्तुति मनमोहन बहुत ही ज्यादा मनमोहक थी