इंदौर- त्रिलोककेश्वर महादेव मंदिर में झंडा वंदन किया गया

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर सुपर सिटी में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है इस अवसर पर आज समर्थ मार्बल के डायरेक्टर धर्मेंद्र वर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप पर उपस्थित हुए सुपर सिटी कॉलोनी अध्यक्ष बाबूलाल जी राठौड़ सचिव राजू सिंह जी मंदिर समिति उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव कोषाध्यक्ष नारायण पाटील सचिव गजराज सोलंकी सहसचिव इंद्रलाल पांडया सदस्य अधिकार पाटील जी संदीप मिश्रा जी अशोक शर्मा जी डॉ पटले जी रघुचौधरी मंदिर समिति महिला उपाध्यक्ष सुधा शर्मा जी उपस्थित रहे विनोद कुमार यादव जी द्वारा सभी का आभार ब्यक्त किया गया