गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

रिपोर्ट विपिन जैन
बड़वाह /केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह (म.प्र )के परेड ग्राउंड में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
समारोह की शुरुआत आज की मुख्य अतिथि श्रीमती रुचि आनंद, वरिष्ठ समादेष्टा प्रथम आरक्षित वाहिनी बड़वाह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण व परेड द्वारा तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी दी गयी। परेड में कुल 170 बल सदस्यों ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व सहायक कमांडेंट श्री नीरज कुमार द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया ने अपने संबोधन में उपस्थित महिलाओं ,बच्चों ,बल सदस्यों एवं स्थानीय प्रशासन व अन्य आगंतुकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी ।उन्होंने कहा कि देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। , इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत ने सारी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है, आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है और हमें विश्वास है कि आने वाले समय में भारत विश्व की एक महान शक्ति के रूप में उभरेगा ।साथ ही मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि सीआईएसएफ को संसद की सुरक्षा की जिम्मेवारी मिलना हम सभी सीआईएसएफ के बल सदस्यो के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
अंत में सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें पारिवारिक एवं इकाई के बल सदस्यों, प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस पावन अवसर पर सभी लोगों को मिठाईयां वितरित की गयी व श्री एस के सारस्वत, वरिष्ठ समादेष्टा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी व सहायक समादेष्टा सोनू शर्मा को जीवन रक्षक पदक मिलने की बधाई दी और सभी का आभार व्यक्त किया गया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों तथा खेलकूद के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया।