ग्राम पंचायत कदमटोला मे 75 वा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को, सरपंच दुर्गावती टांडिया के गरिमामय उपस्थिति मे मनाया गया.

रिपोर्ट – मित्तल महरा
ग्राम पंचायत कदमटोला मे 75 वा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ग्राम पंचायत के सरपंच के गरिमा में उपस्थिति में मनाया गया और सरपंच दुर्गावती ने कही की भारत हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बहुत गर्व और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह एक ऐसा दिन है जो प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है। यह उस दिन का प्रतीक है जब भारत वास्तव में स्वतंत्र हुआ और लोकतंत्र को अपनाया। दूसरे शब्दों में, यह उस दिन का जश्न मनाते है जिस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। आजादी के लगभग 3 साल बाद 26 जनवरी 1950 को हम एक धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, लोकतांत्रिक गणराज्य बन गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव महेश यादव, पेशा मोबिलज़र पार्वती सिंह, पंच – सूरन पनिका , कपिल महरा, धनी राम और अमित कुमार महरा, सूरज महरा, मित्तल महरा, मिथलेश केवट, शिवम गुप्ता और समस्त ग्राम के निवासि भी उपस्थित थे