रतलाम जिले के पिपलोदा जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ग्राम सुखेड़ा में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है

रिपोर्ट लकी राठौड़
ग्राम पंचायत सुखेड़ा में कई सालों से वार्ड क्र. 15 के रहवासी कच्ची नाली से होने वाली गन्दगी से परेशान हैं बता दे कि इस वार्ड में ऑगनवाडी भवन , पटवारी भवन भी है वही ऑगनवाडी के पीछे से निकली गई कच्ची नाली का अभी तक निर्माण नही हुआ है इस कारण चारो तरफ गन्दगी ओर मच्छरों की भरमार है। अंगनवाड़ी में पड़ने वाले बच्चों में भी बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है क्षेत्र के रहवासियो की माने तो नाली में वार्ड 16 ,17 का बारिश और बाथरूम का गंदा पानी आता है ग्राम पंचायत में कई बार ठहराव प्रस्ताव बन चुके है लेकिन नाली का निर्माण अभी तक नही हुआ जो ग्राम पंचायत के अधिकारियों और पूर्व सरपंच महोदया मीराबाई मारिवाल ओर वर्तमान सरपंच महावीर मेहता की लापरवाही दर्शाता है रहवासियों ने बताया कि न तो कोई सफाई कर्मी इस वार्ड में सफाई करने आता है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि आता है सब चुनाव में वोट लेने आते है और जीतने के बाद *मिस्टर इंडिया* की तरह गायब हो जाते है।