संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है* :- *संदीप यादव

रिपोर्ट :- मुकेश यादव
स्वतंत्रता आंदोलन के सपनों को एक सूत्र में पिरोने वाला हमारा महान संविधान भारतीय गणतंत्र की आत्मा है। हमारे संविधान ने सभी देशवासियों को न्याय, समानता, स्वतंत्रता, मानवीय गरिमा व आपसी सौहार्द जैसे मूल्य दिये हैं। हम अपने संविधान और इन मूल्यों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।दुग्ध उत्पादक सह संस्था मर्यादित चापड़ा के अध्यक्ष संदीप जी यादव एवं सचिव ब्रजमोहन जी यादव के द्वारा 75 गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा वंदन किया गया इस दौरान गांव के अधिकतम वरिष्ठ जन मौजूद रहे साथ ही संस्था के विकास पाटीदार, जितेंद्र जी प्रजापत,महेश पांडा,बबलू जी पटेल,लखन जी प्रजापत,अर्जुन रूपकैलाश जी यादव, रमेश पालीवाल, कमल प्रजापत, विजेंद्र मालवी, नीलेश यादव,आदि ग्रामजन उपस्थित थे, झंडा वंदन के बाद सभी को मिठाई वितरण कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई,इस साल दुग्ध उत्पादन सह संस्था किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और कुछ हद तक वह इसमें सफल भी हुई है अभी दो दिवस पहले ही उन्होंने पूरे गांव को राम लला प्राण प्रतिष्ठा मे महाप्रसादी वितरण भी की थी और आज भी उन्होंने गणतंत्र दिवस पर सर्व समाज के सहयोग के द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया, साथ ही गाँव के श्री अंबिका स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल मे झंडा वंदन किया गया, उसके बाद मिठाई वितरण की गई,