बी•एस • कॉर्वेट स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा अनेकों कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई

रिपोर्ट राकेश कोली
मालनपुर के पास बी एस कॉवेंट स्कूल में संचालक सोनपाल सिंह घुरैया की ओर से गणतंत्र दिवस के
शुभ अवसर पर बहुत अच्छे देशभक्ति धार्मिक और संस्कृत कार्यक्रम आयोजित किए गए बच्चों द्वारा
किए गए अनेको कार्यक्रम हुए बच्चों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसी के साथ विद्यालय में
पधारे मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह धुरैया जिला पंचायत उपाध्यक्ष ग्वालियर और अनिल एल गुर्जर। गुर्जर
पार्षद एवं जनसेवक विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अमरेन्द्र सिंह पत्रकार एवं राकेश कोली पत्रकार और
सभी बच्चों के पालकों ने आकर कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई और विद्यालय के छात्र छात्राओं को
प्रोत्साहित किया एवं मनोबल बढ़ाया। घुरैया जी कुछ और भी बातें कह कर हैं, जो आने वाले समय में
निश्चित ही पूरा करेंगे, ऐसा आश्वासन बच्चों को बीच से कह कर गए हैं। अनिल सिंह गुर्जर पार्षद एवं जन
सेवक ने कहा। कि प्रत्येक बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर होना चाहिए शिक्षा ही वह शक्तिशाली
हथियार है जो कुरीतियों को मिटा सकता है क्योंकि शिक्षा प्राप्त करने के बाद सोचने समझने की
शक्तियों में विकास होता है क्योंकि शिक्षा एवं ज्ञान के बल पर ही जानवरों से मनुष्य अधिक ताकतवर
होता है इसी कारण मनुष्य जानवरों पर विजय प्राप्त कर पाता है क्योंकि वह शिक्षित एवं बुद्धिजीवी
होता है अतः बच्चों को शिक्षा की ओर जरूर अग्रसर करना चाहिए और शिक्षा को प्राप्त करें, विद्यालय के
संचालक सोनपाल सिंह घुरैया ने कहां की छात्र एवं छात्राएं देश के भविष्य होते हैं अतः छात्र एवं
छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, इसके लिए शिक्षित एवं
अनुभवी अध्यापकों की व्यवस्था की गई है।