एमपी में 75वां गणतंत्र दिवस समारोहः उज्जैन में सीएम डॉ. यादव बोले- सरकार कड़े फैसले लेने में देर नहीं करेगी भोपाल में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम, इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया ध्वज,

रिपोर्ट मोहम्मद अय्युब
इंदौर, देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में झंडावंदन किया। सीएम ने कहा, गुंडे-बदमाशों के मन में पुलिस का डर बिठाना और आम आदमी के मन से पुलिस का डर निकालना ही सरकार की प्राथमिकता है। सरकार कड़े फैसले लेने में एक मिनट की भी देरी नहीं करेगी। सीएम ने कहा, ‘गणतंत्र दिवस पर पहली बार उज्जैन में झंडावंदन कर रहा हूं। इस बात की मुझे अत्यंत खुशी है। भारत सरकार ने मध्यप्रदेश के चित्रकूट को विश्व-स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय लिया है। अब हर साल रामायण मेला भी लगाया जाएगा।’
इदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया ध्वज
इंदौर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आज सुबह नेहरू स्टेडियम में हुआ। नगरीय विकास, आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री के संदेश का
भाषण के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि ‘इस
पावन आजादी के लिए मैं भारत के उन वीर सैनिकों
को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं जो हंसते-हंसते सूली पर चढ़ गए। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान के निर्माण में भूमिका निभाने वाले सभी महानुभावों के प्रति मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।वअयोध्या में भव्य श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बादभारत में राम राज्य की संकल्पना जीवंत हो गई है।
रोम-रोम में बसने वाले श्रीराम के स्वागत में घर-घर में दिवाली मनाई गई। मंदिर-मंदिर दीप जलाए गए। भजनऔर कीर्तन हुए।’
परेड में 16 दल हुए शामिल*
समारोह के दौरान परेड में 16 दल शामिल हुए। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आयपीएस करणदीप सिंह ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार गजेन्द्र निगवाल ने किया। परेड में आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी एयरविंग, एनसीसी, स्काउट, गाइड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, आरआई ग्रूप, शौर्य दल तथा सृजन दल आदि प्लाटून शामिल हुए ।भोपाल में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुआ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ध्वाजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली। अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, प्रधानमंत्री की गारंटी वाली योजनाएं गांव-गांव तक पहुंची हैं। विकास यात्रा में 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ दिया गया। आज इसका समापन हो रहा है। मुख्यमंत्री के अभिभाषण की खास बातें…
देशभर में दिवाली मनाई: अयोध्या में स्वर्णिम अध्याय रचा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई। देशभर में दिवाली मनाई गई। काल के केंद्र महाकाल की नगरी से पांच लाख लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या भेजा गया। उज्जैन में होगी पहली मेडिसिटी:
मध्यप्रदेश में मेडिसिटी की स्थापना करने का निर्णय लिया है। सबसे पहले उज्जैन में मेडिसिटी की स्थापना होगी। ग्वालियर के बाद विक्रमोत्सव पर उज्जैन में पहली बार व्यापार मेला का आयोजन होगा।
इंदौर स्वच्छता के सांतवे आसमान परः
10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण उत्सव मनाया गया। लाड़ली बहनाओं को उनके खाते में राशि डाली गई। 2024 में स्वच्छता में इंदौर सातवां आसमान पार कर चुका है। मध्यप्रदेश बनेगा देश का अग्रणी राज्यः डेढ़ महीने की सरकार में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य बनने की राह पर दिखा है। तेंदूपत्ता संग्राहकों, इंदौर की हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लिए निर्णय लिए गए। लाउडस्पीकर और बिना लाइसेंस खुले में मांस-मछली बेचने पर रोक लगाई गई।
गरीबी हटाने में एमपी को तीसरा स्थान:
गरीबी से लोगों को बाहर लाने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 194 नए आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में छात्रावासों और बहुउद्देशीय केंद्रों का निर्माण किया जाएगा।
उज्जैन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने झंडावंदन किया
देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में झंडावंदन किया। ये पहला मौका है जब उज्जैन में किसी सीएम ने झंडावंदन किया। बाबा महाकाल का तीन रंगों से श्रृंगार कर भस्म आरती की गई। सीएम ने कहा- एमपी में हर साल रामायण मेला लगेगा। उज्जैन में व्यापार मेला लगाया जाएगा।