तहसील परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवसll उपजिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी उपजिलाधिकारी एबं तहसीलदार नें किया पौधा रोपण ध्वजारोहण करने के बाद उपजिलाधिकारी चंद्रभूषण प्रताप एबं तहसीलदार नरेशचंद नें शहीदों को श्रद्धांजलि दी

रिपोर्ट प्रकाश सिंह लोधी मड़ावरा
ललितपुर।उपजिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालय भवनों, शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया।तहसील परिसर में ध्वजारोहण करने के बाद उपजिलाधिकारी चंद्रभूषण प्रताप एबं तहसीलदार नरेशचंद एबं समस्त तहसील कर्मचारियों नें शहीदों एबं महपुरषों के चित्र पर पुष्प अर्पण एबं श्रद्धांजलि दी।
उपजिलाधिकारी चंद्रभूषण प्रताप नें गणतंत्र दिवस के अवसर महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उन्होंने देश के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि हम जहां,जिस पद पर हैं,अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहें।सरकार की नीतियों क़ा पालन करें,अपने मौलिक कर्तव्यों क़ा पालन करेंl
वही तहसीलदार नरेशचंद नें कहा कि संविधान में जहां हमें मौलिक अधिकार दिए गए हैं,वहीं कर्तव्य भी हैं।अधिकारों की रक्षा करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहें।
वक्ताओं में ब्लॉक प्रमुख चन्ददीप रावत,बार संघ अध्यक्ष ब्रजलाल साहू,सदर कानूनगो मनोज पांडे,धन्नालाल आर.आई.लेखपाल कमल कुमार,नूरनिज़ाम एडवोकेट,चिंतामन एडवोकेट,लेखपाल अखिलेश कुमार,जयराम निरंजन,लेखपाल रामनरेश द्वारा अपने-अपने उद्बबोधन में गीत,भाषण के माध्यम से संबिधान एबं गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी।
अंत में उपजिलाधिकारी,तहसीलदार,ब्लॉक प्रमुख एबं अधिवक्ताओं नें नवीन तहसील परिसर में पौधारोपण किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी पेशागर जफ़र बाबू, पेशगार तहसीलदार शोभित बाबू,सदर लेखपाल,सुरेंद्र कुमार,पुष्पेंद्र प्रताप सिंह तोमर एडवोकेट,पुष्पेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट,शीलचंद अहिरवार एडवोकेट प्रभा देवी,विजय राणा एडवोकेट,आलोक बिदुआ,संग्रह अमीन रामसेवक,अम्बिका प्रसाद, ब्रजकिशोर दुबे, छत्तेलाल,तहसील क्षेत्र कानूगो,लेखपाल एबं तहसील क्षेत्र के कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम क़ा सफल संचालन लेखपाल चक्रेश जैन नें किया एबं उपजिलाधिकारी द्वारा सभी क़ा आभार व्यक्त किया गया।
विकास खण्ड कार्यलय पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत, खण्ड शिक्षा कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत, वन क्षेत्रीय कार्यलय पर वन क्षेत्राधिकारी एके सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अशोक सिंह ने ध्वजारोहण किया।