नहीं हुआ सुधार कार्य, मजाक बनी 1912, अधिकारी झूठा प्रतिवेदन देकर बच रहे है काम करने से समस्या जस की तस

रिपोट लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा === तेंदूखेड़ा मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हरदुआ हाथी घाट के ग्राम खर्रा घाट में मकर संक्रांति के अवसर पर 15 दोनों का बहुत बड़ा मेला लगा हुआ है इस मेले में करीब 1000 से अधिक दुकान आई हुई है और तकरीबन रोज 20 से 25000 लोग मेले में आते हैं इस मेले में विद्युत मंडल की कर्मचारियों की की मनमानी से दुकानदारों तथा दुर्दशा आने वाले लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या बनी हुई है क्योंकि ग्राम खारराघाट में जिस ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई हो रही है उसे ट्रांसफार्मर से पर्याप्त वोल्टेज ए नहीं रहा है जिस कारण से मंदिर में लगी बोरवेल का मोटर पंप चल नहीं रहा है जिस कारण से पीने के पानी की समस्या बहुत बड़ी हुई है यहां पर खर्च के लिए नदी का पानी उपयोग करते हैं मगर वह पानी पीने योग्य नहीं है इसलिए मंदिर प्रांगण में बने बोरवेल का ही एकमात्र साधन है और एक हैंडपंप लगा हुआ है जिसमें पर्याप्त पानी नहीं निकलता है लगभग 10 दिनों से यह वोल्टेज की समस्या है जिसके चलते लोगों ने 1912 पर 5 दिन पहले एक कंप्लेंट दर्ज की थी जिसका नंबर 7612 246 है इस नंबर पर विद्युत मंडल हारी के कर्मचारियों द्वारा झूठा प्रतिवेदन मैं यह लिख देते हैं कि हमारे कर्मचारी लाइन पर गए थे सुधार कार्य कर दिया है वोल्टेज की समस्या खत्म हो गई है मगर धरातल पर देखा जाए तो समस्या जस की तस बनी हुई है मकर संक्रांति से आज दिनांक तक यहां वोल्टेज की समस्या बनी थी और आज बनी है यहां पर पानी नहीं मिल रहा है यहां की दुकानदार नन्हे सोनी संतोष जैन लक्ष्मण रैकवार, भूरा रैकवार, चंद्र भान रैकवार गोरे लाल रैकवार जितेंद्र रैकवार भगवान यादव राहुल ने बताया है की मोटर बिल्कुल नहीं चल रही है विद्युत मंडल के कर्मचारी झूठ बोल रहे हैं कर्मचारियों की मनमानी से हम लोग बहुत परेशान हैं दुकानदारों की बात को सुनकर लगा कि विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने ही अपना शिकायत निवारण केंद्र 1912 को मजाक बना दिया है इस पर इस पर लोग शिकायत करते हैं मगर कर्मचारी इरफान में निराकरण नहीं करते हैं जिस कारण से इसकी अहमियत कम होती जा रही है। हराई विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्क अभियंता एम के महतो ने बताया की मे अभी मोके पर स्टॉफ को भेजकर सुधार कार्य करवाता हु।