गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट: महेश पाटीदार
मन्दसौर। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम राजीव गांधी महाविद्यालय क्रीड़ा परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण किया परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया।
परेड में पहली बार सैनिक स्कूल मंदसौर का प्लाटून भी शामिल हुआ। परेड में 15 प्लाटून शामिल हुए।
जिसमें जूनियर डिवीजन में सैनिक स्कूल मंदसौर तथा सीनियर डिवीजन में जिला पुलिस बल को प्रथम घोषित किया गया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सैनिक स्कूल मंदसौर को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं कैडेट को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।