भौरासा में डॉ सोनकर ने किया ध्वजारोहण बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्टीय पर्व

रिपोर्ट अंकित मालवीय
नगर भौरासा में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़ी उत्साह से साथ मनाया गया।
नगर में सुबह छोटे छोटे बालक बालिकाओं अपने हाथो में तिरंगा झंडा लेकर फहराते हुए उत्साह में देखने को मिला साथ ही शीतल लहर होने के बावजूद सभी स्कूलों की प्रभात फेरी में राष्टीय घोस के साथ नगर के मार्गो से होते हुए निकाली गई जो हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड फूटी बावड़ी स्थित मैदान पर पहुंच कर एकत्रित हुए जहां नगर परिषद द्वारा सामूहिक ध्वजारोहण,सलामी राष्टगान संपन्न हुआ और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी द्वारा किया गया ।साथ परिषद मुख्य अधिकारी सविता सोनी रही। इसके बाद नगर के समस्त स्कूलों के बालक बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय गीतो पर नाटकीय,डांस,शरहद के वीर जवानों पर एक से बड़ कर एक प्रस्तुतियां दी जिन्हे वहा मौजूद अथितियो ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवम परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
नगर के शासकीय खाद सोसायटी तेजसिंह राजपूत,पुलिस थाना प्रभारी संजय मिश्रा,सहकारिता बैंक अकेसिंह जी,छोटा हनुमान चौक पर प्रदीप मंत्री,दूध सोसायटी,कांग्रेस कार्यालय, रमेशचंद इनानी राजेंद्र यादव,ब्लाक कांग्रेस कार्यलय नागजीराम यादव,रमेशचंद जाजू,उर्दू स्कूल,बालक हाई सेकेंडरी स्कूल,कन्या हाई स्कूल,बालक बालिका माध्यमिक स्कूल,भवरनाथ गुरुकुल स्कूल मनीष कुमावत,सरस्वती ज्ञान मंदिर,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जमनालाल जी माली अध्यक्ष व आदि संस्थानों पर संस्था के प्रधानों द्वारा झंडा फहराया गया।
नगर परिषद द्वारा सामूहिक ध्वजारोहण पर मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ राजेश सोनकर,मंडल अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्रसिंह मोडरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस पर सामूहिक ध्वजारोहण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही नगर के प्रेमचंद्र सेठी अग्रवाल के प्रतिष्ठान महांकल वाटर प्लांट पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया जहा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर विशेष अतिथि ठाकुर राजेंद्रसिंह मोडरिया अध्यक्षता देवास से वरिष्ट समाजसेवी राजेंद्रसिंह बेस के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद विधायक डॉ राजेश सोनकर द्वारा सभी को बधाई प्रेषित की गई व स्थानीय ग्राउंड पर एकत्रित हुए बच्चो के बीच पहुंचकर उनसे बात की व भविष्य की मंगलकामना करते हुए बधाई संदेश दिया और देश को आजादी दिलाने वाले शहीद महत्माओ के जीवन पर प्रकाश डाला जो इस समय हमारे बीच उपस्थित नही है और उन्हें डॉ विधायक द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष जयसिंह राणा,पूर्व मंडल अध्यक्ष आरामसिंह ठाकुर,नगर अध्यक्ष बाबूलाल डोडिया,कमलसिंह वकील साहब,भाजपा वरिष्ट शिवनारायण हेडा,मोहन यादव, बालकिशन गर्ग,जिला कार्यालय मंत्री अनिल चावड़ा,पिछड़ा मोर्चा मंत्री नरेंद्र माली,मंडल महामंत्री संजय यादव,किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष हिम्मतसिंह ठाकुर, शांतिलाल कुमावत,प्रदीप मंत्री,पार्षद,छोटेलाल लोधी,रोहित जायसवाल,मनीष यादव,सचिन यादव,धर्मेंद्र ठाकुर,सुरेश मालवीय,विनोद डोडिया,संदीप चावड़ा,अफजल मंसूरी,अबरार गांधी,गुलरेज मदनी,भादर भाटिया,युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राजेश लोधी,अजय यादव,नवीन यादव, रमेशचंद्र हेडा,पिछड़ा मोर्चा मंडल महामंत्री धर्मेंद्र राठौर,छोटू माली,प्रदीप ठाकुर,शैलेंद्र ठाकुर,बद्रीलाल लोधी,राहुल मुंदड़ा,मौसम माली,विनायक माली,संतोष पांचाल,भगत चौधरी,हेमराज माली,किशोर टेलर, मुकेश गोस्वामी,संतोष कुंभकार,राजा पेंटर,गजेंद्र सिंह सेंधाव,संतोष माली, सूबेदार ठाकुर,मांगीलाल पटेल,हीरालाल चावड़ा,सरदार खान,शाहिद चिश्ती,पत्रकार अजहर खान,शकील खान, इलियास पठान,अंकित मालवीय,एवम समस्त नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकगणों की उपस्थिति में राष्टीय पर्व मनाया गया कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रमोद पालीवाल ने किया अंत में आभार प्रतिष्ठान संचालक प्रेमचंद्र सेठी अग्रवाल ने माना।