डॉ आबेडकर नवयुवक मंडल ने किया बच्चो को भोजन वितरण

रिपोर्ट धिरज सिंह चंदेल
सौसर– गणतंत्र पर्व 26 जनवरी को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर नवयुवक मंडल सौसर द्वारा 4000 छात्र छात्रों को अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन परिसर में भोजन वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला भारतीय बौद्ध महासभा जिलाअध्यक्ष डॉ अशोक भगत, वरिष्ठ नागरिक मुरलीधर कमले बुद्ध धम्म प्रचार समिति अध्यक्ष डॉ वाय एल ठवरे,
बौद्ध युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति अध्यक्ष मुकेश बागड़े,दिलीप बागड़े,
नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुगत बागडे,दामोधर सहारे,प्रशांत सोमकुंवर,अलकेश कामले,
सुनील बागड़े,अलकेश गजभिये,बिट्टू
कामले के द्वारा डॉ बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया।
मंडल अध्यक्ष सुगत बागडे ने बताया की
मंडल के द्वारा विगत 24 वर्षों से निरंतर भोजन वितरण किया जा रहा है।
आयोजन में सौसर क्षेत्र के सभी स्कूलों के लगभग 4000 छात्र-छात्राओं को भोजन वितरित किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद संजय हनवते,प्रशांत प्रीतम दुफारे,आकाश दहाट,चन्दू सनेसर,राकेश सोमकुँवर,
मोंटू कड़बे,सिद्धू गजभिये,श्रीमती पमिता बागड़े,नितल हनवते,कंचन गजभिये,
समता बागड़े आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।