जिले में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगाँठ मनायी गयी, जगह जगह झंडारोहण, पुलिस लाइन में हुई भव्य परेड

रिपोर्ट रविंद्र प्रताप सिंह लोधी
ललितपुर। आज देश की एकता और अखंडता को समर्पित 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह जगह झंडारोहण हुए वहीं पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक जिला पुलिस के प्रथम परेड कमांडर के सतत् पर्यवेक्षण एवं कुशल मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों की 08 टोलियों द्वारा भव्य ऐतिहासिक परेड में सहभागिता की। मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री, जल शक्ति विभाग रामकेश निषाद द्वारा झण्डा रोहण किया गया । रैतिक परेड में 08 टोलियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया गया तदोपरान्त परेड द्वारा लयबद्ध हर्ष फायर किय
परेड का नेतृत्व प्रथम कमांडर क्षेत्राधिकारी लाइन रक्षपाल सिंह व द्वितीय कमांडर प्रतिसार निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र व तृतीय कमांडर उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस छोटेलाल पाल द्वारा नेतृत्व किया । स्कूली छात्र, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।संचालन से0नि0 आरएसआई( रेडियो शाखा) अनिल कुमार रावत ने किया।इस दौरान विधायक सदर रामरतन कुशवाहा मंत्री प्रतिनिधी चन्द्र शेखर पंथ जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन जिला जज चन्द्रोदय कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट मिराज अहमद, प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट महेश नौटियाल, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, LIU प्रभारी अंकित शुक्ला व जनप्रतिनिधिगण व अन्य सम्भ्रान्त नागरिकगण मौजूद रहें