गणतंत्र दिवस समारोह में राजमहल प्रांगण में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था

रिपोर्ट बिपलू नायकवार
समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा आइडियल साइंस कोचिंग क्लासेस कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर आयुष विश्वकर्मा गणतंत्र दिवस समारोह में प्रथम पुरस्कार की हकरार है राजमहल प्रांगण में नगर परिषद की समस्त जनप्रतिनिधि अध्यक्ष संगीता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंगूरी सलेबार डेहरिया उपाध्यक्ष मोनू साहू अमित चौक से श्रीकांत पटवा सभापति प्रिंस साहू राजेश अहिरवार सुनील रमेश दुर्गेश ठाकुर समस्त पार्षद राजमहल प्रांगण में दिखाई दिए शिक्षक द्वारा बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया संस्कृत कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चलकर हिस्सा लिया समस्त शासकीय विभाग के कर्मचारी राजमहल प्रांगण में ध्वजा रोहण के दौरान उपस्थित रहे