गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से म

रिपोर्ट विजय शर्मा
सेंधवा लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा में देश का 75 वाँ गणतंत्र दिवस परंपरा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष श्याम तायल ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा देश प्रेम पर आधारित भाषण गीत और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। प्री प्राइमरी के छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह तो देखते ही बनता था। वे आज तिरंगे की वेशभूषा में
स्कूल आए। उनमें से अनेकों ने अपने गालों पर तिरंगे ध्वज का टैटू भी बना रखा था, जो बहुत ही आकर्षक लग रहा था। स्कूल के प्राचार्य प्रशांथ नायर ने स्वागत उद्बोधन दिया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोपाल तायल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों को आजादी के सही मायने क्या है इसकी बहुत ही प्रेरक जानकारी दी। इस दौरान क्लब के समस्त पदाधिकारी गण एवं स्कूल स्टाफ मौजूद था।