संयुक्त एकलव्य आदर्श स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट – रोहित तिर्की
धरमजयगढ़ (दबंगकेशरी)- एकलव्य आदर्श छात्रावास परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्राओं ने मधुर स्वर में गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि एकलव्य स्कूल एवं छात्रावास की नींव पूर्व की भाजपा सरकार कार्यकाल रखी गई थी। जिसके स्थापन के लिए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। जिसका परिणाम है कि आज यह स्कूल संचालित हो रहा है। यादव ने कहा कि आप सभी शिक्षक एवं छात्रों की जिम्मेदारी है कि इस स्कूल का नाम जिला, प्रदेश अपितु देश तक हो। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसमें एकल, युगल, सामूहिक नृत्य, शिक्षाप्रद भाषण शामिल था। बता दें यहां पर विकासखंड धरमजयगढ़ एवं लैलूंगा का संयुक्त रूप से एकलव्य स्कूल संचालित है। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नरेंद्र साहू विस्तारक भाजपा, गोविंद दास महंत जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, महामंत्री द्वय अनिल पांडे, शिशुपाल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि भारत लाल साहू, भाजपा नेता इंदु जेठवानी, रफीक खान, दिनेश राठिया, मंडल संयोजक धनेश्वरी सिदार, प्राचार्य श्रवण पटेल, अधीक्षक भगत राम टंडन, अधीक्षिका पूनम खलखो, शिक्षकगण सहित छात्रों के पालकगण उपस्थित रहे।