एमपीपीएससी में चयन होने पर भारतीय किसान संघ ने प्रतीक यादव को शुभकामनाएं प्रेषित की।

रिपोर्ट। वैभव चौधरी
मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के द्वारा भोपाल रविंद्र भवन में गुरुवार को एमपीपीएससी 2019 व 2020 में चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमें प्रतीक कैलाश यादव को एमपीपीएससी 2019 में सहायक संचालक ,उद्योग मैं चयन होने पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया | इस अवसर पर परिवार और मित्रों में खुशी, उत्साह का माहौल है | इस शुभ अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला सदस्य संतोष गौर ने बताया कि प्रतीक यादव भिलट बाबा की नगरी ग्राम रोलगांव के विनय यादव के भतीजे है | प्रतीक यादव के बड़े भाई रजत यादव ने बताया की भोपाल से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद प्रतीक के इंदौर पहुंचने पर परिवार और मित्रों में बड़े उत्साह के साथ तिलक लगाकर प्रतीक का स्वागत किया | इस अवसर पर भा.कि.सं.के संभागीय सदस्य रामकृष्ण जी मुकाती ,राजनारायण गौर राजेंद्र बांके,अरुण जी पटवारे और अन्य सदस्यों ने शुभकामनाएं देकर मां नर्मदा से उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की गई|