नगर विकास के लिए बैतूल विधायक ने तीन वार्डाें में किया दौरा वार्डवासियो से सांझा की विकास की कार्य योजना, लिए सुझाव गंज बस स्टैण्ड की फैसिंग करवाने सीएमओ को दिये निर्देश

रिपोर्ट | कौशल कुमार घोड़के
म. प्र.बैतूल। जिला मुख्यालय बैतूल को सर्वसुविधायुक्त, सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नगर विकास की कार्ययोजना का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करवाने के लिए गंभीरता से प्रयासरत है। शनिवार 27 जनवरी को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने स्कूटर से तीन वार्डाे का सघन दौरा किया। इस दौरान वार्डाे की गलियो में पहुचकर रहवासियो से मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की एवं मोहल्ला बैठके लेकर वार्डवासियो से नगर विकास की कार्य योजना सांझा कर उनके सुझाव भी लिये। गंज बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर बस स्टैण्ड को व्यवस्थित करने के लिए फैसिंग कराने के निर्देश सीएमओ नपा बैतूल को दिये।
मूलभूत सुविधाओ के साथ शहर को सर्वसुविधायुक्त बनायेंगे
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने 27 जनवरी को प्रातः साढ़े आठ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक गणेश वार्ड, टैगोर वार्ड एवं जवाहर वार्ड का लगभग चार घंटे तक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान श्री खण्डेलवाल गणेश वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता श्याम टेकपुरे, वैभव टेटे, टैगोर वार्ड में पार्षद पिंटू परिहार, पंजाबी समाज बैतूल के अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा, जवाहर वार्ड में वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवानदास भारद्वाज, व्यवसायी गणेश साहू, राजेश साहू, सत्तू अग्रवाल एवं कल्लू राठौर के निवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में पहुचे और परिजनों सहित वार्डवासियो से मूलभूत सुविधाओं और नगर विकास के संबंध में विचार विमर्श किया। विधायक श्री खण्डेलवाल ने वार्डवासियो से कहा कि शहरवासियों कोे मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही शहर कोे सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि बैतूल को आदर्श शहर बनाने के लिए शहरवासियो की सहभागिता भी आवश्यक है।
गंज बस स्टैण्ड का भ्रमण कर उसे व्यवस्थित बनाने के लिए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवावल ने नपा सीएमओ को बस स्टैण्ड की जमीन की फेसिंग कराने के निर्देश दिए। शहर में जगह-जगह लटकते विद्युत तारो को व्यवस्थित करने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियो को विद्युत केबल के लिए सर्वे के निर्देश बैतूल विधायक ने दिये। वार्डाे में भ्रमण के दौरान बाबा शाह, मनोज भार्गव, राजू मिश्रा, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, शक्ति केन्द्र प्रभारी दीपू सलूजा, पार्षदगण विजय जसूजा, पिंटू परिहार, विकास प्रधान सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
अचानक पहुचे बच्चो के बीच, सफलता के टिप्स दिये
गणेश वार्ड के भ्रमण के दौरान बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल अचानक सृष्टि कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में बच्चो केे बीच पहुचे। कम्प्यूटर कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उन्होने सफलता के टिप्स बताये। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि आज के दौर में सफलता के लिए पर्सनालिटी डव्हलपमेंट महत्वपूर्ण है। पर्सनालिटी डव्हलपमेंट के लिए सेल्फ कान्फीडेंस, स्पोकन इंग्लिश, कम्प्यूटर एजूकेशन अत्यंत आवश्यक है। बैतूल विधायक ने सृष्टि कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक बंटी पेशवानी एवं स्टाफ से भी कम्प्यूटर एजुकेशन को लेकर विस्तृत चर्चा की। सृष्टि कम्प्यूटर केे संचालक श्री पेशवानी ने बैतूल विधायक का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर रामचरित मानस भेंट कर सम्मानित किया।