वस्त्र व्यापारी संघ आष्टा ने मनाया गणतंत्र दिवस, किया ध्वजारोहन

रिपोर्ट:संदीप छाजेड़
आष्टा जहा देश आज 75 वा गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मना रहा हे, वही आष्टा शहर सहित पूरे अनुविभाग में यह राष्ट्रीय पर्व पूरी राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत होकर मनाया गया ।
शहर में सभी शासकीय और आशासकीय शिक्षण संस्थाओं और कार्यालयों पर नियत समय पर झंडा फहराया गया , वही शहर का वस्त्र व्यापारी संघ ने भी अपने सभी पदाधिकारियों और सदस्यो के साथ स्थानीय राममंदिर बुधवारा पर आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रात 9 बजे संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर द्वारा झंडा वंदन किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत हुआ और स्वल्प आहार किया एवम मिठाई वितरण की।