फर्जीबाड़ा की इमारत बनी आलमपुर नगर परिषद, शादी से पहले हो गये बच्चे

रिपोर्ट हरिओम राठौर
आलमपुर नगर परिषद में हुई अवैध नियुक्तियों की बड़े स्तर से जांच करवायी जाना चाहिये|इसमें भी बड़ा फर्जीबाड़े का कारनामा खुलकर आयेगा|
सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के बाद खुली बड़ी पोल, पहले कर दी गयी नियुक्तियां और तीन साल बाद पदों की मांग की गयी शासन से|
वहीं जिन लोगों की 2007 में नियुक्तियां दर्शायी गयीं है,उनमें से अधिकांश नाबालिग थे, 14-15 वर्ष की उम्र में ही हो गयी नियुक्ति और कुछ लोगों का जन्म तो अपने पिता के विवाह से ही 6 साल पहले हो चुका था…
जल्द मामला पहुंचेगा मान. हाईकोर्ट…
धन्य हो आलमपुर नगर परिषद–