भगवा ध्वज तोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव

रिपोर्ट रवि जायसवाल
एक घटना लोरमी थाना के समीपस्थ ग्राम डिडोरी का है जहां भगवा झंडा को तोड़ने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा शाम को डीजे गाड़ी में बैठे हुए थे उनके द्वारा भागवा ध्वज को तोड़ दिया गया जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोशित है और उन्होंने पुलिस चौकी का घेराव किया तथा उन सभी आसामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने को लेकर भारी विवाद झिड़ गया पुलिस ने विवाद को बढ़ता देख करद उनमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि एक भी आरोपी बच कर ना जाए लोगों की मांग है कि उन सभी आरोपियों को सख्त से शक्त सजा दी जाए
भगवा झंडा टूटने पर बवाल
सभी आरोपीयों की गिरफ्तारी के कर रहे हैं मांग6आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतारमौके पर भारी पुलिस बल तैनात मामले को शांत कराने पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोग
मामला रात दस बजे के है घटना डि,जे वाहन में सवार युवकों के उपर भगवा झंडा तोड कर फेंके जाने का है आरोप
खंगाले जा रहे हैं सि,सी टी बी का फुटेज आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी आरोपीयों को गिरफ्तार करने के लिए किया चक्का जाम डिजे गाड़ी में 7,8 लोग होने की जताई जा रही आशंका है
मौके पर पुलिस जवान संहीत उच्च अधिकारी भी है मौजूद
अभी किसी प्रकार की हाताहात नहीं हुआ है कंट्रोल में है पूरा मामला
चिल्फी थाना के डिडौरी चौकी का है घटना