बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव में परिवार सहित प्रतिभाग करें जनपदवासी : एडीएम

रिपोर्ट प्रकाश सिंह लोधी
ललितपुर। अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में 28 व 29 जनवरी को बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से जनपदवासियों से अपील की है कि कार्यक्रम में परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 28 एवं 29 जनवरी को प्रातः 6ः30 तुवन मंदिर प्रांगण में हॉट एयर बैलून शो होगा, प्रातः 7ः30 बजे से योगा, 9ः30 बजे से देवगढ़ में हेरिटेज वॉक, 11ः30 बजे से सुमेरा तालाब वोट क्लब में वाटर स्पोर्ट्स, सायं 6ः30 से तुवन प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम व टेथर्ड फ्लाइट्स तथा रात्रि 8ः30 बजे फायर क्रेकर शो का आयोजन किया जाएगा, आयोजन की समस्त तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से की जा रही हैं। अतः समस्त जनपदवासी उक्त कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें